रानी रशमोनी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रानी ने दक्षिणेश्वर का विशाल मंदिर बनाया था. चूंकि वह केवट थी, उनके मंदिर में केवल केवट को ही पूजा करने की अनुमति थी। हालांकि रासमणि खुद भी कभी मंदिर में अंदर नहीं गई थी, क्योंकि कहीं मंदिर की देवी रूठ न जाए!

रासमणि कभी मंदिर के पास भी नहीं गई, भीतर भी नहीं गई, बाहर-बाहर से घूम आती थी।