रसूलपुर सैद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रसूलपुर सैद बिजनौर जिले की नजीबाबाद तहसील स्थित एक गाँव है। गाँव में सर्वाधिक जनसंख्‍या कृषि पर आश्रित है। यहां मुख्‍य रूप से गन्ना, गेहूँ, धान आदि की खेती की जाती हैँ। यह गाँव नजीबाबाद से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

२०११ की जनगणना के अनुसार गाँव में कुल ४३६ घरों की जनसंख्या २५४० है। जिसमें १३५२ पुरुष और ११८८ महिलायें हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]