युद्ध-बन्दी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आस्ट्रिया और हंगरी के युद्धबन्दी, रूस में

युद्धबन्दी (prisoner of war (POW, PoW) उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी सशस्त्र संघर्ष के दौरान या तुरन्त बाद शत्रु देश द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति लड़ाकू हो या न हो, वह 'युद्धबन्दी' ही कहा जाता है।