मोहम्मद अब्बास (क्रिकेटर)
पठन सेटिंग्स
मोहम्मद अब्बास: (जन्म 10 मार्च 1990) एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। जनवरी 2018 में, इंग्लैंड में 2018 काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा हस्ताक्षर किए थे।.[1]
अगस्त 2018 में, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा 2018-19 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध से सम्मानित होने वाले तीसरे खिलाड़ियों थे।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Mohammad Abbas and Sohail Khan: Leicestershire sign Pakistan duo". BBC Sport. 19 January 2018. मूल से 24 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 April 2018.