मोनी कुमार सुब्बा
दिखावट
असम में लोकसभा के सबसे धनी कांग्रेस प्रत्याशी रहे तथा तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए मोनी कुमार सुब्बा के बारे में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो ने सर्वोच्च न्यायालय को कहा है कि वे भारत के नागरिक ही नहीं थे। राष्ट्रीयता के सम्बन्ध में उनके द्वारा पेश किए गए सभी कागज़ात फर्जी पाए गए। एक समाचार चैनल ने मई 2007 में खुलासा किया कि 51 वर्षीय सुब्बा मूलत: एक नेपाली नागरिक हैं जिनका नाम मोनी राज लिम्बो है। हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वे 1973 में जेल से भाग गए थे।