मैथवर्ल्ड
दिखावट
मैथवर्ल्ड गणितीय समीकरणों और परिभाषाओं को समझाने के लिया बनाया गया वेबसाईट है। गणित के सूत्रों को समझने के संदर्भ में इस वेबसाईट की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसकी शुरुआत एरिक वीस्टीन ने की थी जिसे स्टीफ़न वोल्फ़्रम ने इंटरनेट पर पहुँचाया। यह वोलफ़्रम रिसर्च समूह का हिस्सा है।