मैक्सवेल मोंटेस
पठन सेटिंग्स
मैक्सवेल मोंटेस (Maxwell Montes), शुक्र ग्रह पर इश्तार टेरा में स्थित एक पर्वतीय क्षेत्र है। यह ग्रह की सबसे ऊंची चोटी (11 किमी ऊंचाई) को सम्मिलित करता है। इसका नामकरण स्कॉटीश भौतिकविद् जेम्स क्लैर्क मैक्सवेल (1831-1879) पर हुआ है।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ लेख का यह भाग लेखक जोसेफ ए. एंग्लो की पुस्तक द फेक्ट ऑफ फाइल डीक्सनरी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी, रिवाइस्ड एडीसन के पेज नम्बर 225 से लिए गए अंश का हिन्दी अनुवाद है।