मुम्बई फ़िल्म सिटी
दिखावट
दादा साहेब फाल्के के नाम से बनी मुम्बई फ़िल्म सिटी को देखने के लिए सैकड़ों लोग रोजा़ना यहां आते हैं। फ़िल्म सिटी मुम्बई के गोरेगांव में है जो कि मुम्बई के पश्चिम में है। चर्चगेट रेलवे स्टेशन से स्थानीय ट्रेन (लोकल ट्रेन) से आप गोरेगांव जा सकते है। फ़िल्म सिटी में बहुत सारी फिल्मों या धारावाहिकों की शूटिंग चलती रहती है।