मुइज़-उद-दीन बहराम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बहराम शाह इल्तुमिश का पुत्र था । इसने अल्तूनिया व रजिया को भटिंडा दिल्ली आते वक़्त हराकर उनकी हत्या कर दी तथा सत्ता अपने हाथो ले ली । बहरामशाह ने तुर्क सरदारों के एक नए पद 'नायब ए ममालिक का सृजन किया । ( यह पद एतगीन को दिया गया था ) बहरमशाह के समय में मंगोल आक्रमणकारी 'तायार' का आक्रमण हुआ।