सामग्री पर जाएँ

मिया मालकोवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मिया मालकोवा
जन्म मिया मल्कोवा
1 जुलाई 1992 (1992-07-01) (आयु 32)
अमेरिका
ऊंचाई 5 फीट 7 इंच (1.70 मी॰)
भार 118 पौंड (54 कि॰ग्राम)
वेबसाइट
http://miamalkovalive.com/

मिया मालकोवा एक अमरीकी पॉर्न फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है।[3][4] 'रंगीला', 'सरकार' , रक्त चरित्र और 'सत्या' जैसी फ़िल्मों से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा मिया मालकोवा के साथ आए हैं।[5] मिया के साथ बनाई ये फ़िल्म 'गॉड, सेक्स एण्ड ट्रुथ' यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है, इस फ़िल्म का शॉर्टनेम जीएसटी है।[6]

व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें]

मल्कोवा फ़्रेंच कनाडाई, जर्मन और आयरिश पृष्ठभूमि की हैं। उनके भाई, जस्टिन हण्ट भी एक पॉर्न अभिनेता है। मालकोवा ने 2014 में साथी पॉर्न अभिनेता डैनी माउण्टेन से विवाह किया।[7] 2018 में उन्होंने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. मिया मालकोवा वयस्क फिल्म डेटाबेस
  2. "Personal Biography - mia malkova". IAFD.com. मूल से 16 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि सितम्बर 10, 2017.
  3. "पोर्न स्टार मिया मल्कोवा की फिल्म ऑनलाइन हुई रिलीज, रामगोपाल वर्मा ने दी हेडफोन पहनकर देखने की सलाह..." मूल से 16 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्तूबर 2018.
  4. "मिया माल्कोवा की 'God, Sex and Truth' थिएटर में नहीं, यहां रिलीज़ होगी". मूल से 16 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्तूबर 2018.
  5. "मिया मालकोवा: पॉर्न स्टार जो राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म में निभाएंगी मुख्य किरदार". मूल से 15 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्तूबर 2018.
  6. "रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' को लेकर कहां मचा है बवाल और क्यों?". मूल से 17 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्तूबर 2018.
  7. "'पैसों से प्यार है, लोगों की चिंता नहीं': पोर्न स्टार मिया मालकोवा". मूल से 16 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्तूबर 2018.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]