मावट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शीतकाल में कुछ वर्षा होती है उसे मावट कहते हैं । मावठ राजस्थानी शब्द है जिसका अर्थ "माघ वृष्टि" होता है ।गेहूं आदि फसलों के लिए अत्यधिक लाभकारी होती है। यह दक्षिण पश्चिमी भाग से आती है।। ध्यान दे मावठ का ग्रीष्मकालीन मानसुन से कोई सम्बन्ध नही है।।