मामराज अग्रवाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मामराज अग्रवाल कोलकाता, पश्चिम बंगाल के एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता है और "मामराज अग्रवाल फाउंडेशन" के संस्थापक हैं, जो कोलकाता स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है जो दान और परोपकारी प्रयासों के लिए जाना जाता है।[1] उन्हें भारत सरकार द्वारा 2011 में चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Governor urges youngsters to set high aims". The Hindu. 26 November 2007. अभिगमन तिथि 17 May 2018.
  2. "Padma Shri" (PDF). Padma Shri. 2014. मूल (PDF) से 15 November 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 November 2014.