माधव दास नालप्पाट्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

माधव दास नालप्पाट्ट (जन्म 1950) मनिपाल विश्वविद्यालय में युनेस्को के पीस चेयर तथा भूराजनीति एवं अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध के निदेशक हैं। वे पाकिस्तान ऑब्जर्वर, युनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल, चाइना डेली, द डिप्लोमैट, रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लाइब्रेरी, इकनॉमिक ऐण्ड पॉलिटिकल वीकली, तथा रेडिफ में स्तम्भ लिखते रहते हैं।

माधव दास के परिवार की पृष्ठभूमि साहित्यिक रही है। उनके नाना वी एम नैयर प्रेस ट्रस्ट ऑफ ईंडिया के अध्यक्ष थे। उनके दादा सुब्रमनिया ऐयर मालाबार क्वार्टर्ली रिव्यू के सम्पादक थे। मलयाली कवयित्री बालमणि अम्मा उनकी दादी थीं। उनका विवाह लक्ष्मी बाई से हुआ है जो त्रावणकोर की १२वीं राजकुमारी थीं।