माँ वत्सला भवानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

माँ वत्सला भवानी मंदिर

माँ वत्सला भवानी
जय माँ भवानी
अन्य नाम देवी माँ, माँ महारानी, माँ काली
ग्रह सभी ग्रह
मंत्र
  • ॐ श्री दुर्गायै नमः
  • ॐ सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके सारण्ये त्र्यमबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते
  • ॐ सर्वस्वरूपे सर्वेसे सर्वशक्ति समन्विते भये भयस्त्रही नौ देवी दुर्गे देवि नमोस्तुते
त्यौहार चैत मास का दो दिवसीय मेला

बिहार के शेखपुरा जिले के फरपर गांव में स्थित है।  नोनिया-चौहान जाति के लोग माँ वत्सला भवानी को अपनी कुल देवी मानते हैं।

आयोजन[संपादित करें]

मंदिर में हर साल एक बड़ा मेला लगता है, जिसमें शामिल होने के लिए कई भक्त आते हैं।  इस मेले की शुरुआत श्री राजेंद्र चौहान और विजय चौहान जी ने की थी.  मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के मंत्रियों ने प्रयास शुरू कर दिये हैं!

सन्दर्भ[संपादित करें]