मसाई मारा राष्ट्रीय अभ्यारण्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह कीनिया और तंज़ानिया के सीमा पर स्थित है। मारा नदी इसके बीच में होकर बहती है। कीनिया के मसाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य में ज़ेब्रा, हिरण, चिंकारा,हाथी,चीता आदि जानवर पाए जाते हैं। यह जगह अफ्रीकन सफारी के लिये प्रसिध्द है। इस अभयारण्य को शेरों का देश भी कहा जाता है। इस अभयारण्य के 1500 वर्ग किमी क्षेत्र में 500 शेर तक़रीबन 20 झुंडों में रहते हैं। मसाई मारा में बारिश होने पर पूरा अभयारण्य हरियाली से भर जाता है।