मध्य मकरान पर्वतमाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विमान से मध्य मकरान पर्वतमाला का दृश्य
मिरानी बाँध और सरोवर

मध्य मकरान पर्वतमाला (Central Makran Range) पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रान्त के दक्षिणपश्चिमी भाग के मकरान क्षेत्र में स्थित एक पर्वतमाला है।

भूगोल[संपादित करें]

मकरान क्षेत्र में तीन पर्वत शृंख्लाएँ हैं, जिनमें से यह एक है:[1]

  • मकरान तटीय पर्वतमाला (Makran Coastal Range) - जिसकी चोटियाँ १,५०० मीटर (४,९०० फ़ुट) तक हैं
  • मध्य मकरान पर्वतमाला (Central Makran Range) - जिसकी चोटियाँ ३,००० मीटर (९,८०० फ़ुट) तक हैं
  • सियाहान पर्वतमाला (Siahan Range) - जिसकी चोटियाँ २,००० मीटर (६,६०० फ़ुट) तक हैं

इस शृंख्ला में दश्त नदी पर मिरानी बाँध बना हुआ है, जिसके पीछे के सरोवर से कई नहरें कृषि के लिए पानी वितरण करती हैं।

भूविज्ञान[संपादित करें]

पर्वतमाला की पहाड़ियाँ अधिकतर चूना पत्थर और बलुआ पत्थर की बनी हुई हैं। पहाड़ियों का जन्म आज से करोड़ो वर्ष पूर्व भारतीय प्लेट के यूरेशियाई प्लेट से हुए टकराव के कारण हुआ।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Pakistan & the Karakoram Highway Archived 2016-12-03 at the वेबैक मशीन," Sarina Singh, Lonely Planet, 2008, ISBN 9781741045420