भोज
पठन सेटिंग्स
भोज नाम के कई प्रसिद्ध व्यक्ति हुए हैं।
- भोज 1- एक राजपूत कुल तथा नरेश, जिन्होंने स्वप्न देखा था कि उन्होंने अपने शत्रुओं का उच्छिष्ठ खाया है तथा उनके शत्रुओं ने उन्हें राज्य तथा स्त्रियों से वंचित कर दिया है। उन्होंने इससे अत्यंत प्रभावित होकर गृहत्याग किया ओर उसी दिन से परमात्मा के ध्यान में मग्न होकर अतं में ब्रह्मनिर्वाण प्राप्त किया (भागवत् पुराण 10-36.33; वही 11.30.16)
- भोज (उपाधि) - वैदिक उपाधि विशेष जो दाता के अर्थ में प्रयुक्त है।
- इसी प्रकार यह एक राजा के वंशजों का सामूहिक नाम है।
- अनेक पौराणिक व्यक्तियों का भोज नाम से उल्लेख है।