भूदृश्य
दिखावट
भूदृश्य (Landscape) किसी स्थान की दिखने वाली विशेषताओं और लक्षणों को कहते हैं। इसमें ज़मीन के किसी टुकड़े के कई गुण सम्मिलित हैं, मसलन पेड़-पौधे, पहाड़-ढलाने, नदियाँ, झील-तालाब, मैदान, घर, ईमारतें व अन्य निर्माण, समुद्र, इत्यादि। कभी-कभी इसमें मौसम के अस्थाई पहलुओं को भी गिना जाता है, जैसे कि वर्षा, हिम, बिजली का गिरना या फिर दिन या रात का समय।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ Olwig K.R., Recovering the Substantive Nature of Landscape, Annals of the A.A.G(1996),86,4,630-653