सामग्री पर जाएँ

भूदृश्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एस्टोनिया के लाहेमा राष्ट्रीय उद्यान का एक भूदृश्य

भूदृश्य (Landscape) किसी स्थान की दिखने वाली विशेषताओं और लक्षणों को कहते हैं। इसमें ज़मीन के किसी टुकड़े के कई गुण सम्मिलित हैं, मसलन पेड़-पौधे, पहाड़-ढलाने, नदियाँ, झील-तालाब, मैदान, घर, ईमारतें व अन्य निर्माण, समुद्र, इत्यादि। कभी-कभी इसमें मौसम के अस्थाई पहलुओं को भी गिना जाता है, जैसे कि वर्षा, हिम, बिजली का गिरना या फिर दिन या रात का समय।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Olwig K.R., Recovering the Substantive Nature of Landscape, Annals of the A.A.G(1996),86,4,630-653