सामग्री पर जाएँ

ब्रुशरहित डीसी मोटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फ्लॉपी डिस्क ड्राइव में प्रयुक्त एक ब्रुशरहित डी सी मोटर
ब्रुशरहित डीसी मोटर के कार्य-सिद्धान्त का एनिमेशन
वायुयान में लगा हुआ ब्रशरहित डीसी मोटर

ब्रुशरहित डीसी मोटर (Brushless DC electric motor या BLDC motors, BL motors या )electronically commutated motors (ECMs, EC motors)) एक प्रकार के तुल्यकालिक मोटर हैं जिसमें कॉम्युटेशन के लिये ब्रुश नहीं होते बल्कि यह कार्य इन्वर्टर या स्विचिंग पॉवर सप्लाई द्वारा किया जाता है। इस मोटर का रोटर पर एक स्थायी चुम्बकीय फिल्ड लगा होता है तथा स्टेटर पर वाइंडिंग होती है जिसको इन्वर्टर/स्विचिंग पावर सप्लाई द्वारा विद्युत प्रत्यावर्ती धारा देते हैं जो जरूरी नहीं कि साइनस्वायडल हो। इस मोटर के अन्दर एक सेन्सर भी लगा होता है जो रोटर के ध्रुवों की स्थिति बताता है जिससे इस मोटर को चलाने और कन्ट्रोल करने में सहायता मिलती है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]