बेघर युवा
बेघर युवा (Youth homelessness) विकासशील देशों और विभिन्न विकसित देशों का एक वैश्विक सार्थक सामाजिक मुद्दा है। विकासशील देशों में इसपर शोध और अध्ययन मुख्यतः "पथ शिशुओं" पर केन्द्रित होता है जबकि विकसित देशों में यह अध्ययन उन युवाओं पर केन्द्रित रहता है जो घरेलू सम्बंधों के टुटने अथवा अन्य किन्हीं कारणों से बेघर हुये लोगों पर केन्द्रित रहता है।[1] यहाँ पर पथ शिशु शब्द अंग्रेज़ी शब्द स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए प्रयुक्त किया गया है जिसमें रास्तों में काम करने वाले बालक भी शामिल हैं।[2]
बेघर युवाओं की परिभाषा क्षेत्र के अनुरूप परिवर्तित होती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेघर युवा २१ वर्ष से कम आयु के उन लोगों के लिए प्रयुक्त शब्द है जो अपने किसी परिचित के साथ सुरक्षित नहीं रहते और उनके पास निवास का कोई वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध नहीं होता।[3] ऑस्ट्रेलिया में बेघर की तीन श्रेणियाँ हैं जिनमें एक आपातकालीन आश्रय से दूसरे में जाने वाले अथवा अपने किसी दोस्त के घर आश्रय लेने वाले और इसी तरह से न्यूनतम सामुदायिक मानकों से कम स्तर के आवास में रहने भी शामिल हैं।[4]
स्वास्थ्य को खतरा
[संपादित करें]बेघर युवाओं में असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने अथवा नशे की आदत पड़ने का खतरा बन जाता है। इस तरह के खतरे उन युवाओं में बढ़ने की अधिक सम्भावना है जो एक स्थायी जीवन व्यापन नहीं करते।[5]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ स्टीफेंसन, स्वेतलाना. "Street children in Moscow: using and creating social capital" (PDF). द सोशियोलोजिकल रिव्यू. 49: 530–547. मूल (PDF) से 20 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जनवरी 2020.
- ↑ मार्सेला, राफेल्ली. "Homeless and working street youth in Latin America: a developmental review". मूल से 14 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ७ जनवरी २०२०.
- ↑ "Defining the Problem and the Population - Runaway & Homeless Youth and Relationship Violence Toolkit". Nrcdv.org. मूल से 18 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ७ जनवरी २०२०.
- ↑ "There is no one definition of homelessness". मूल से २७ सितम्बर २०१६ को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-09-25.
- ↑ सोलोरियो, एम॰ रोजा; मिलबर्न, नोरवीता जी॰; रोथेरम-बोरुस, मेरी जेन; हिंगिस, चन्द्रा; गेलबर्ग, लिलियन (मार्च २००६). "Predictors of Sexually Transmitted Infection Testing Among Sexually Active Homeless Youth". एडस एंड बिहेवियर. 10 (2): 179–184. PMID 16479414. आइ॰एस॰एस॰एन॰ 1090-7165. डीओआइ:10.1007/s10461-005-9044-8. पी॰एम॰सी॰ 2953371.