सामग्री पर जाएँ

दोड्ड बसवन गुडी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बासवांगुडी मंदिर से अनुप्रेषित)

बासवांगुडी मंदिरसुंदर बगले पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर का निर्माण बंगलोर के संस्थापक कैंपे गौड़ा द्वारा कराया गया था। यहां नंदी बैल की विशाल प्रतिमा है जो ५०० वर्ष से अधिक पुरानी है। यह मूर्ति ५ मी. (१६.५ फीट) ऊंची और ६ मी. (२० फीट) लंबी है और एक ही पत्थर से काटकर बनाई गई है। यहां एक गणेश मंदिर भी है जिसमें ११० किलो मक्खन से बनाई गई एक विशाल मूर्ति है।