सामग्री पर जाएँ

बालफ़ोर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बालफोर तथा उनकी घोषणा (१९१७)

बालफ़ोर ब्रिटिश विदेश मंत्री थे जिन्होंने 2 नवम्बर सन् 1917 को ब्रिटिश संसद में यह घोषणा की कि इज़रायल को ब्रिटिश सरकार यहूदियों का धर्मदेश बनाना चाहती है जिसमें सारे संसार के यहूदी यहाँ आकर बस सकें। मित्रराष्ट्रों ने इस घोषण की पुष्टि की। इस घोषणा के बाद से इज़रायल में यहूदियों की जनसंख्या निरंतर बढ़ती गई। लगभग 21 वर्ष (दूसरे विश्वयुद्ध) के पश्चात् मित्रराष्ट्रों ने सन् 1948 में एक इज़रायल नामक यहूदी राष्ट्र की विधिवत् स्थापना की।