बाबना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बावना नदी विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मुड़झिरी में एक सिद्ध कुंड (झरने) से उदगम हुआ है।बावना नदी मुड़झिरी से जोतपुर, मड़िया दरोई होते हुए आगे किआपनी यात्रा करती हुई हैदरगढ़ ओर आगे खरेरा मन्दिर से आगे विस्तार करती हुई बढ़ती है। इसमें कई छोटी छोटी नदियां आकर मिलती जाती है।बावना नही बीना नदी की उप नदी है बीनानदी बेतवा नदी की उप नदी है।

बावना नदी पठारी के पास कंकरखेड़ी ग्राम के पास बीना नदी मैं मिल जाती है जहां बीना नदी पर बांध का निर्माण हो रहा है। बावना नदी के किनारों पर कई मंदिर सिद्ध स्थान भी है। बावना नदी के उदगम स्थल से बीना नदी में मिलने तक कि दूरी लगभग 100 किलोमीटर है।