सामग्री पर जाएँ

बर्दिश चग्गर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
माननीया
बर्दिश चग्गर
ਬਰਦੀਸ਼ ਚੱਗਰ

सांसद

कनाडा में हाउस ऑफ कॉमन्स में सरकार के नेता
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
19 अगस्त, 2016
प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुड
पूर्वा धिकारी डोमिनिक लेब्लांक

कनाडा की लघु व्यापार और पर्यटन मंत्री
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
4 नवंबर, 2015
प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुड
पूर्वा धिकारी मैक्सिमे बर्नियर

वाटरलू (चुनावी जिला) से कैनेडियन संसद के सदस्य
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
19 अक्तूबर, 2015
पूर्वा धिकारी (स्थापित राइडिंग)

जन्म 6 अप्रैल 1980 (1980-04-06) (आयु 45)
वाटरलू, ओंटारियो, कनाडा
राजनीतिक दल कनाडा की लिबरल पार्टी
निवास वाटरलू, ओंटारियो
शैक्षिक सम्बद्धता वाटरलू विश्वविद्यालय
पेशा सामुदायिक आयोजक
धर्म पतित
जालस्थल bchagger.liberal.ca

बर्दिश चग्गर (जन्म: 6 अप्रैल , 1980), एक भारतीय मूल की कनाडाई राजनीतिज्ञ हैं तथा वर्तमान में कनाड़ा सरकार में लघु उद्योग एवं पर्यटन मंत्री है। 19 अगस्त, 2016 को वे कनाडा के ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में नई सरकार की सदन की नेता नामित हुईं। वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं जो कि अल्पसंख्यक सिख समुदाय की सदस्य हैं। चग्गर ने सदन के नेता डोमिनिक लेब्लांक का स्थान लिया है। वे 19 भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने गतवर्ष कनाडा में चुनाव जीते थे। वॉटरलू क्षेत्र में जन्मी और पली-बढ़ीं चग्गर ने युनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू से शिक्षा हासिल की है, जहां वह यंग लिबरल्स की अध्यक्ष भी रही थीं। उन्होने 2013 में टड्रो के चुनाव अभियान में स्वयंसेवक के रूप में भी काम किया था।[1][2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "कनाडा : भारतवंशी सिख सांसद सदन की पहली महिला नेता". Archived from the original on 23 सितंबर 2016. Retrieved 29 अगस्त 2016.
  2. "19 Indian-Canadians elected to Canadian parliament" [19 भारतीय-कनाडाई कनाडा की संसद के लिए चुने गए]. दि इकोनोमिक टाइम्स. 20 अक्तूबर 2015. Archived from the original on 11 नवंबर 2015. Retrieved 29 अगस्त 2016. {{cite web}}: Check date values in: |date= and |archive-date= (help)