सामग्री पर जाएँ

फुजिको एफ॰ फुजिओ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

फुजिको फुजिओ (藤子 不二雄) दो जापानी कलाकारों (हीड़ोशी फुजीमोतो तथा मोतोऽ आबीको) के साहित्यिक छद्म नाम हैं। उन्हे अनेकों पुरस्कार मिले। डोरेमान नामक प्रसिद्ध कार्टून उनकी ही कृति है। दोनों ने १९५१ में साझे में कार्य आरम्भ किया और १९८७ तक इसी छद्म नाम से एक साथ काम करते रहे।