प्रवेशद्वार:मणिपुर/चयनित पर्यटन स्थल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्र:Manipur12345.jpg

अपनी वनस्पततियों व जीव-जंतुओं के कारण 'मणिपुर का अटारी पर स्थित फूल', 'भारत का आभूषण' व 'पूरब का स्विटजरलैंड' आदि विविध नामों से वर्णन किया जाता है। लुभाने वाले प्राकृतिक दृश्यों, में विलक्षण फूल-पौधे, निर्मल वन, लहराती नदियां, पहाड़ियों पर छाई हरियाली और इठलाती नदियां शामिल है, इन सबके अलावा पर्यटकों के लिए आकर्षण के कई केंद्र है जो राज्यि में पर्यटन विकास का उत्कृइष्टा अवसर प्रदान करता है, श्री गोविंद जी मंदिर, खारीम बंद बाजार (इमा कैथल) युद्ध कब्रिस्ताईन, शहीद मीनार, नुपी सान (महिलाओं का युद्ध) मेमोरियल कॉम्लेार् क्सा, खोंघापत उद्यान, आईएनए मेमोरियल (मोइरांग), लोकटक झील, कीबुल लामजो राष्ट्री य पार्क, विष्णु पुर स्थित विष्णु मंदिर, सेंड्रा, मोरेह सिराय गांव, सिराय की पहा‍ड़ियां, डूको घाटी, राजकीय अजायबघर, कैना पर्यटक निवास, खोंगजोम वार मेमोरियल कॉम्लेसि क्सि आदि मणिपुर के कुछ महत्व पूर्ण पर्यटक केंद्र है।