प्रतिबिम्ब प्रक्रमण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रतिबिंब (इमेज) की फाइल में स्थित आंकड़ों को पढ़कर उस पर तरह-तरह के गणितीय कार्य (ऑपरेशन) करना प्रतिबिम्ब प्रक्रमण (इमेज प्रोसेसिंग) कहलाता है। प्रतिबिम्ब प्रक्रमण में इन्पुट कोई भी प्रतिबिम्ब, विडियो आदि हो सकता है जबकि प्रक्रमण के बाद आउटपुट भी एक परिवर्तित प्रतिबिम्ब हो सकती है या प्रतिबिम्ब से संबन्धित गुणों/पैरामीटर्स् का समुच्चय।