प्रतिगामी चाल
Jump to navigation
Jump to search

एक घुमते नीले-काले ग्रह के इर्द-गिर्द एक लाल उपग्रह प्रतिगामी चाल से अपनी कक्षा में परिक्रमा कर रहा है
प्रतिगामी चाल किसी वस्तु की ऐसी चाल को बोलते हैं जो किसी और वस्तु की चाल के विपरीत हो। इसका प्रयोग भौतिकी (फ़िज़िक्स) और खगोलशास्त्र में अक्सर तब किया जाता है जब किसी घुमते हुए ग्रह के इर्द-गिर्द कोई उपग्रह परिक्रमा कर रहा हो लेकिन उस उपग्रह की परिक्रमा की दिशा ग्रह के घूमने की दिशा से उल्टी हो।
अन्य भाषाओँ में[संपादित करें]
"प्रतिगामी चाल" को अंग्रेज़ी में "रॅट्रोग्रेड मोशन" (Retrograde motion) कहते हैं।