पुस्तकालय
पुस्तकालय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पुस्तक + धनौली पुस्तकालय शब्द का अंग्रेजी रूपांतरण लाइब्रेरी होता है अंग्रेजी शब्द लाइब्रेरी की व्युत्पत्ति लैटिन शब्द लाइब्रेरी आ से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ हाउस ऑफ बॉक्स पुस्तकों का घर कहलाता है मुद्रण कला के अविष्कार से पहले पुस्तके हाथ से लिखी जाती थी एवं उनको जहां एकत्रित करके रखा जाता था वह साल आया घर को पुस्तकालय कहते थे उन दिनों पुस्तकालय संग्रहालय के रूप में थे वहां पर पुस्तकों की सुरक्षा एवं देखरेख तो की जाती थी किंतु वहां बैठ कर उन पुस्तकों को पढ़ने या घर ले जाने की सुविधा नहीं दी जाती थी इसलिए इस प्रकार के स्थान पुस्तकालय ना होकर संग्रहालय कहे जाते थे इससे एक बात सामने आती है कि पुस्तकालय वह स्थान है जहां पर पुस्तकें पढ़ने के लिए एकत्रित की जाती हैं पुस्तकालय के लिए ग्रंथ किताब का किताब खाना आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है