पालि (शरीर)
पठन सेटिंग्स
पालि या लोब (lobe) शरीर में किसी नरम अंग (जैसे कि हृदय, गुर्दा, जिगर) के ऐसे अलग दिखने वाले छोटे भाग को कहते हैं जो उस अंग से जुड़ा हो लेकिन स्पष्ट रूप से एक अलग अस्तित्व रखता हो।[1] आमतौर पर लोब ऐसी खण्डों को कहते हैं जो बिना सूक्ष्मबीन (माइक्रोस्कोप) के देखे जा सकें। अगर लोब इतना छोटा हो कि उसे देखने के लिए सूक्ष्मबीन कि ज़रुरत हो तो उसे अक्सर 'लोबिका' (lobule, लोब्यूल) कहा जाता है।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ Midline Medical Dictionary, P. S. Rawat, pp. 633, B. Jain Publishers, 2002, ISBN 978-81-7021-018-4, ... Lobe. A rounded part of an organ or viscus demarked by fissures or divisions. खण्ड; पालि ...