सामग्री पर जाएँ

पार्श्ववाहक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पार्श्ववाहक

पार्श्ववाहक या ट्रैवर्सर एक रेलवे उपकरण है जिसकी कार्यप्रणाली रेल घूम-चक्कर के समान है हालांकि इसके प्रयोग से रेलगाड़ी अथवा इंजन की दिशा को उल्टा नही जा सकता। इस उपकरण में एक पूरी लंबाई की रेल पटरी होती है जिसे रेलपथ से लम्बवत दिशा में, पार्श्व में यानि कि अगल बगल ले जाया जा सकता है। पार्श्ववाहक के एक ओर बहुल रेलपथ और दूसरी ओर एक या एकाधिक रेलपथ हो सकते हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]