सामग्री पर जाएँ

परिधीय यंत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) एक परिधीय यंत्र जिस से निवेश (इन्पुट) और निर्गम (आउटपुट) दोनों करे जाते हैं

परिधीय यंत्र (peripheral, पेरिफ़रल) ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा संगणक (कम्प्यूटर) में सूचना पहुँचाई जाती है या संगणक से बाहर पहुँचाई जाती है।[1]

परिधीय यंत्र मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं:

  • निवेश यंत्र (input devices) - जो प्रयोगकर्ता या किसी अन्य प्रणाली के संग काम कर के सूचना संगणक में पहुँचाते हैं। इनमें माउस और कुंजीपटल (कीबोर्ड) शामिल हैं।
  • निर्गम यंत्र (output devices) - जो संगणक से प्रयोगकर्ता या किसी अन्य प्रणाली तक सूचना पहुँचाते हैं। इनमें मॉनीटर और प्रिंटर शामिल हैं।
  • निवेश/निर्गम यंत्र (input/output devices) - यह सूचना दोनों दिशाओं में ले जाने का काम करते हैं। स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) इनमें शामिल हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Laplante, Philip A. (Dec 21, 2000). Dictionary of Computer Science, Engineering and Technology. CRC Press. पृ॰ 366. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-8493-2691-5. मूल से 27 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि July 3, 2016.