पराचिकित्सा सेवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Sanjeev bot (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 2 फ़रवरी 2017 का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)

पराचिकित्सक (paramedic) उन चिकित्सीय पेशेवरों को कहते हैं जिनका कार्य आपातकालीन चिकित्सीय स्थितियों में पड़ता है। अधिकांश पराचिकित्सक एम्बुलेंस में, इमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहनों आदि में काम करते हैं। वे अस्पताल से बाहर चिकित्सा करते हैं और कुछ निदान भी करते हैं किन्तु कुछ पराचिकित्सक अस्पताल में भी काम करते हैं, जैसे घावों की चिकित्सा।