सामग्री पर जाएँ

पदक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पदक या मेडल (Medal) अथवा तमगा कुछ विशिष्ट आकार की बनाई हुई धातु की छोटी वस्तु है जो किसी को कोई विशेष, अच्छा कार्य करने पर प्रमाण और पुरस्कार रूप में अथवा सम्मानित करने के लिए दी जाती है। यह सोने, चाँदी, ताँबा आदि धातु का वह टुकड़ा होता है जिसपर प्रायः देने वाले का नाम अंकित रहता है।[1]

  1. "पदक". मूल से 1 नवंबर 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जनवरी 2020.