पथरिया
पठन सेटिंग्स
भारत देश के मध्यप्रदेश में स्थित विधानसभा क्षेत्र पथरिया है जो दमोह जिला के एक नगर है । पथरिया जो कि बीना-कटनी रेल मार्ग पर है तथा यह रेलवे स्टेशन भी है| सूखा दिगंबर जैन तारण पंथियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहाँ की आबादी २०११ की जनगणना के अनुसार १७,१८२ है।यहाँ मुख्यतः हिंदू मुश्लिम व जैन अनुयायी पाए जाते हैं| दर्शनीय स्थल 1. सिद्ध पहाड़ी मां गायत्री मंदिर 2. मनसा देवी मंदिर 3. खेर माता मंदिर 4. बांसा कला बड़े हनुमान जी मंदिर 5. बांसा कला वनखंडन माता 6. श्री राम मंदिर यज्ञशाला 7. बांसा कला शिव जी मंदिर
पत्रकारिता के जनक श्री माधवराव सप्रे की जन्मस्थली है जिनके नाम पर यहां महाविद्यालय है|