पंजाब 1984
दिखावट
पंजाब 1984 (पंजाबी: ਪੰਜਾਬ ੧੯੮੪) 2014 में रिलीज हुयी राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त एवं ऐतिहासिक तथ्य दर्शानेवाली एक पंजाबी फ़िल्म है जिसके निर्देशक अनुराग सिंह है। अभिनेता एवं गायक दिलजीत दोसांझ इस फ़िल्म के अहम किरदार में नज़र आये। यह फ़िल्म पंजाब में 1984-86 की बग़ावत के आम जीवन पर असर और ख़ास कर इन हालतों में गुम हो गए नौजवान और उनकी माँओं की कहानी है। यह फ़िल्म 27 जून 2014 को रिलीज़ हुई।[1] इसमें मुख्य किरदार दिलजीत दोसांझ, किरण खेर, पवन मल्होत्रा और सोनम बाजवा ने अदा किए हैं।
किरदार
[संपादित करें]- दिलजीत दोसांझ बतौर शिवजीत सिंह उर्फ़ शिवा
- किरण खेर बतौर सतवंत कौर (शिवजीत की माँ)
- पवन मल्होत्रा बतौर थानेदार दीप सिंह राणा
- सोनम बाजवा बतौर जीती (शिवजीत की प्रेमिका)
- राणा रणबीर बतौर जगतार सिंह तारी (शिवजीत का इंक़लाबी साथी)
- मानव विज बतौर सुखदेव सिंह सरहाली
- अरुण बाली बतौर दर्शन सिंह पूनपुरी
- गुरबच्चन चन्न्ती बतौर बच्चन सिंह मान (शिवजीत का बाप)
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Punjab 1984". punjabiportal.com. Archived from the original on 12 मई 2014. Retrieved 2014-11-05.