सामग्री पर जाएँ

निर्वाचन भूगोल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह राजनीतिक भूगोल की एक प्रमुख एवं नवीन शाखा हैं, जिसमें निर्वाचन से सम्बन्धित क्षेत्रिय विभिन्नताओं का अध्ययन निर्वाचन मण्डलों को ध्यान में रखकर किया जाता हैं। साथ ही इसके अंतर्गत निर्वाचन के आंकड़ों का भौगोलिक विश्लेषण भी किया जाता हैं।

निर्वाचन भूगोल,भूगोल की न केवल नवीनतम शाखा है अपितु यह वर्तमान में प्रासंगिक भी है, जिस प्रकार विश्व के राष्ट् लोकतांत्रिक हो रहे हैं, निर्वाचन भूगोल का दायरा बढ़ता रहा है। यह उल्लेखनीय है कि निर्वाचन भूगोल ,भूगोल में मात्रात्मक क्रांति का प्रमात्रिकृत रूप में है। निर्वाचन भूगोल में मतदान पर भौगोलिक प्रभाव का तथा प्रतिनिधित्व का अध्ययन किया जाता है।