निओप्रीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

निओप्रीन (Neoprene या polychloroprene) एक विशेष प्रकार के संश्लेषित रबर हैं जो क्लोरोप्रीन का बहुलकीकरण करके बनाये जाते हैं। निओप्रीन की रासायनिक स्थायित्व अच्छा होता है। यह अधिक ताप परिवर्तन होने पर भी लचीला बना रहता है।

बहुलकीकरण का रासायनिक समीकरण निम्नलिखित प्रकार से लिखा जा सकता है-

nCH2=CH-CCl=CH2 -(CH2-CCl=CH-CH2)n-. इसका उपयोग वाहनों के बैल्ट,गैसकेट आदि में किया जाता है।