नासिरुद्दीन तूसी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नासेर अल दीन (1201-1274) तेरहवीं सदी के एक इस्लामी खगोलविद, ज्यामितज्ञ तथा विद्वान थे। इन्होंने मंगोलों के आक्रमण के काल में खगोल प्रयोगशाला बनाई और इस प्रचलित सिद्धांत का विरोध किया कि पृथ्वी स्थिर है। उनका जन्म ख़ोरासान के तूस में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।