नस्ल
पठन सेटिंग्स
नस्ल (Breed) पालतू पशुओं का वर्गीकरण का एक सूचक है जिसमें उनके रूप-रंग, व्यवहार, अथवा किन्हीं अन्य लक्षणों के आधार पर, एक ही प्रजाति के जानवरों में भिन्न-भिन्न समूहों में वर्गीकृत किया जाता है। आम भाषा में कई बार यह शब्दावली पेड़-पौधों और फसलों के लिए भी प्रयुक्त होती है जबकि ऐसी फसलों को किस्म के नाम से बेहतर वर्गीकृत किया जाता है।