नज़ीर बनारसी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नज़ीर बनारसी (जन्म: 25 नवम्बर 1909-निधन: 23 मार्च 1996) एक भारतीय उर्दू शायर थे। गंगो जमन, जवाहर से लाल तक, गुलामी से आजादी तक, चेतना के स्वर, किताबे गजल, राष्ट्र की अमानत राष्ट्र के हवाले आदि उनकी प्रमुख कृतियाँ है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "नज़ीर बनारसी और उनकी शायरी". कविताकोश. मूल से 16 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 मार्च 2014.