दोनो तरफ एक-एक देश
पठन सेटिंग्स
दोनो तरफ एक-एक देश (One Country on Each Side), ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति चेन शुइ-बिआन (2000–2008) द्वारा ताइवान की राजनैतिक संस्थिति के बारे में प्रस्तुत एक संकल्पना है। इसके अनुसार चीनी जनवादी गणतंत्र (जिसे मोटे तौर पर 'चीन' कहा जाता है) तथा चीनी गणतंत्र (जिसे मोटे तौर पर 'ताइवान' कहा जाता है)- दो अलग-अलग देश हैं, न कि "चीन" नामक देश के दो अलग-अलग राजनैतिक अंग।