सामग्री पर जाएँ

देवलिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

देवलिया (जिसका एक नाम देवगढ़) भी है, प्रतापगढ़, राजस्थान की राजस्व उप-तहसील है। प्रतापगढ़ का पूर्वज यह गाँव पश्चिम में जिला मुख्यालय से पश्चिम में १३ किलोमीटर दूर है, जो समुद्र तल से १८०९ फीट की ऊंचाई पर महाराणा कुम्भा के भाई क्षेत्रकरण (कुछ इतिहासकारों के अनुसार क्षेमकरण) ने सन १४३७ में जीता था।