दिधू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सरकारी विद्यालय दिधू


दिधू राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में स्थित एक छोटा सा गाँव है जिसमें कुल 263 परिवार रहते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार दिधू गांव की आबादी 1730 है, जिसमें से 945 पुरुष व 785 महिलाए है। दिधू गांव में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की आबादी 357 है जो गांव की कुल आबादी का 20.64% है। भारत के संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, दिधू गाँव का प्रशासन पंचायत अजासर सरपंच व (गाँव के मुखिया) द्वारा किया जाता है, जो गाँव व पंचायत का प्रतिनिधि होता है। दिधू गांव में सरकारी और निजी ( प्राइवेट) विद्यालय है

दिधू गांव का जंगल

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

[1]

  1. "Didhu Village". census2011.