दहिसर
पठन सेटिंग्स
दहिसर, मुम्बई का एक उप-क्षेत्र है। यह मुम्बई उपनगरीय रेलवे का एक स्टेशन भी है।
दहिसर;"( ज़िला-बोरिवली (२०१६) )
यह मुम्बई की पश्चिम रेलवे का एक स्टेशन है। इसके पहले मुम्बई के और जाते वक़्त मीरा रोड स्टेशन आता है। और इसके आगे। दहिसर के बाद बोरिवली स्टेशन आता है।
अन्य जुड़ाव |⬇️
यह पूर्व की और (तरफ़) भारत के राष्ट्रीय महामार्ग क्र॰८ से जूड़ा हूवा है। मुम्बई मैं सड़क द्वारा प्रवेश यह मार्ग से भी होता है। अन्य स्थल -
दहिसर चेक पोस्ट (राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक॰-८)
दहिसर टोल नाका (राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक॰-८)