सामग्री पर जाएँ

दशक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

10 वर्ष के समय को एक दशक कहा जाता है। यद्यपि 10 साल के किसी भी अंतराल को दशक कहा जा सकता है, इस शब्द का प्रयोग मुख्य रूप से इस प्रकार से होता है कि शुरुवात अंत में शून्य वाले वर्ष से हो। उदाहरण: 1980 से1989 के समय को अस्सी का दशक भी कहा जाता है । अगर कोई कहे की 1936 किस दशक साल का है तो इसका सीधा सा जवाब है की ये 30 के दशक का साल है।