दत्ता सामन्त
पठन सेटिंग्स
दत्तात्रय सामन्त (21 नवम्बर 1932 – 16 जनवरी 1997) भारत के एक राजनेता एवं श्रम संगठन के नेता थे। उन्हें प्रायः 'दत्ता सामन्त' और 'डॉक्टर साहेब' के नाम से जाना जाता है। सन १९८२ में उनके नेतृत्व में मुम्बई में २ से ३ लाख कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल हुई थी जो लगभग १ वर्ष चली थी।