सामग्री पर जाएँ

त्रिप्परा शिवजी मंदिर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

त्रिप्परा शिवजी मंदिर भारत के केरल राज्य मैं पत्तनमतिटटा जिला, वल्लिक्कोडू गांव में स्थित एक पुराना और सुप्रसिद्ध भगवान शिव का मंदिर है। यह मंदिर अच्चनकोविल नदी के किनारे पर स्थित है। इस मंदिर में शिवजी का गर्भ गृह सीधे आसमान को देखने के प्रकार खुल्ला है और यही उसकी खूब्सूरति है। इस तरह का निर्माण केरल के अन्य मंदिरों में नहीं हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]