तमदेई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

तमदेई एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो कि बड़गढ के चिलिका के नाम से जाना जाता है। तमदेई, ओडिशा के बड़गढ़ जिले में स्थित अंबाभोना तहसील के एक छोटा सा गांव है एवं इसका पिन नंबर 768052 है। यह अंबाभोना तहसील ऑफिस से 50 कि.मि. एवं बड़गढ़ जिले के सरकारी अस्पताल से 78 कि.मि दुरी पर स्थित है। तमदेई गांव कि कूल भौगोलिक क्षेत्र 2 हेक्टर है। यहां कि जनसंख्या मात्र 58 है जिसमे से 31 पुरुष एवं 27 महिला हैं। यहां कि शिक्षित हार 68.97% है एवं केवल 11 घर है। तमदेई के जलासय में हीराकुद लानत कि पानी आकार मिलित होती है एवं देब्रीगढ़ वन्ययंतु अभ्यारण्य से कई प्रकार के पक्षी पानी पीने एवं प्रकृति का आनंद उठाने आते हैं। तमदेई गांववाले इन पक्षियों की सुरक्षा करते हैं इसलिए यह पक्षीग्राम के नाम से भी जाना जाता है। यहां कि आसपास कि प्रसिद्ध मन्दिर है पथरसेनी मन्दिर एवं केदारनाथ मन्दिर अंबाभोना