सामग्री पर जाएँ

तंत्रिका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मानव का तंत्रिकातंत्र

किसी जीव के शरीर में तंत्रिका ऐसे रेशे को कहते हैं जिसके द्वारा शरीर के एक स्थान से दूसरे स्थान तक संकेत भेजे जाते हैं। तंत्रिका को अंग्रेजी में नर्व कहते हैं। मनुष्य शरीर में तंत्रिकाएँ शरीर के लगभग हर भाग को मस्तिष्क या मेरूरज्जु से जोड़कर उनमें आपसी संपर्क रखतीं हैं। यदि तंत्रिकाओं को क़रीब से देखा जाए तो वह न्यूरॉन नामक कोशिकाओं (सैल) के गुच्छों की बनी होतीं हैं। जब मस्तिष्क को किसी हाथ को हिलने का आदेश देना होता है तो मस्तिष्क से हाथ तक यह संकेत तंत्रिकाओं के ज़रिये ही भेजा जाता है। इसी तरह जब आँख पर कोई छवि पड़ती है तो उसके संकेत दिमाग़ तक तंत्रिकाएं ही ले जातीं हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

टिप्पणी

[संपादित करें]
१.^ अंग्रेजी में तंत्रिका को नर्व (nerve) कहते हैं
२.^ अंग्रेजी में मेरूरज्जु को स्पाइनल कार्ड (spinal cord) कहते हैं
३.^ अंग्रेजी में न्यूरॉन को न्यूरॉन (neuron) ही कहते हैं
४.^ अंग्रेजी में कोशिकाओं को सैल (cell) कहते हैं